‘गंदी बात’ की एक्ट्रेस ने न्यूड फोटो शेयर कर जताया दर्द, बोलीं- बॉयफ्रेंड से थक गई हूं


अक्सर किसी का किसी विवाद के चलते चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehena Vasisth) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे न्यूड होकर पोज दे रही हैं। बाथटब के किनारे पर बैठीं गहना ने अपने ऊपर के हिस्से को हाथ से कवर किया है तो वहीं नीचे को व्हाइट टॉवल से ढके नज़र आ रही हैं।

अक्सर किसी का किसी विवाद के चलते चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehena Vasisth) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे न्यूड होकर पोज दे रही हैं। बाथटब के किनारे पर बैठीं गहना ने अपने ऊपर के हिस्से को हाथ से कवर किया है तो वहीं नीचे को व्हाइट टॉवल से ढके नज़र आ रही हैं। गहना ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, “मैं अपने बॉयफ्रेंड्स से थक चुकी हूं, जो मुझे अपने एटीएम की तरह ट्रीट कर रहे हैं।”

गहना की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, “आप ऐसे इंसान के पास क्यों जाते हो, जिसके पास पैसा है। बस एक बॉयफ्रेंड बनाओ, जो तुमसे प्यार करें, तुम्हारे पैसे से नहीं।” एक यूजर ने लिखा है, “वाटर हॉट हो गया होगा।” एक यूजर का कमेंट है, “किसी अमीर बॉयफ्रेंड को पकड़ो मैडम, क्यों गरीब लड़कों के पीछे पड़ी हो।” एक यूजर ने लिखा है. “तुम चाहती भी तो हो ऐसे ही लोगों को।” एक यूजर का कमेंट है, “अच्छे लोग तो तुमको भी पसंद नहीं आते हैं, घटिया लोग ही पसंद आते हैं।”

गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है। वे पॉपुलर मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स और टीवी शोज के लिए काम किया है। वे 2012 में मिस इंडिया बिकिनी रह चुकी हैं। गहना ने भोपाल मध्यप्रदेश से रोबोटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने टीवी पर ‘बहनें’ नाम के सीरियल में लीड रोल निभाकर फेम बटोरा था।

बाद में उन्होंने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया। गहना ने हिंदी में ‘फिमी दुनिया’, ‘दाल में कुछ काला’, ‘लखनवी इश्क’ और ‘द प्रॉमिस’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

वे तेलुगु भाषा की भी कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। गहना को ऑल्ट बालाजी की वेबसीरीज ‘गंदी बात’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है। उन्हें उल्लू एप की वेबसीरीज में भी देखा जा चुका है।

लगभग एक साल पहले गहना तब खूब चर्चा में रही थीं, जब एक 24 साल की मॉडल ने उन पर गैंगरेप और गलत इरादे से कैद करने का आरोप लगाया था। मॉडल का आरोप था कि गहना वशिष्ठ और अन्य तीन लोगों ने एक वीडियो शूट के दौरान उससे जबरन सेक्सुअल एक्ट कराया था।

गहना पर 87 वीडियो शूट करने, उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोप था। यह दावा भी किया गया था कि गहना ने अपनी वेबसाइट के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल रखा था, जिसका चार्ज 2000 रुपए था। हालांकि, गहना के वशिष्ठ के मुताबिक़, उन्होंने सिर्फ इरोटिक वीडियो बनाए थे। इस दौरान गहना को गिरफ्तार किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post