शुभमन गिल, शिखर धवन और ईशान किशन ने होटल में दिखाया ऐसा डांस फैंस देखकर हुए लोटपोट

शुभमन गिल, शिखर धवन और ईशान किशन ने होटल में दिखाया ऐसा डांस फैंस देखकर हुए लोटपोट  - टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए हरारे पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा, जिसके लिए टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। टीम इंडिया प्रैक्टिस के साथ-साथ हरारे में जबरदस्त मस्ती भी कर रही है। वैसे भी जिस टीम के कप्तान शिखर धवन हो उस टीम के खिलाड़ी मौज-मस्ती के मूड भी ही नजर आते हैं।


धवन ने नचाया ईशान और शुभमन को

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईशान के अलावा शुभमन गिल और टीम के कप्तान शिखर धवन का मजेदार डांस देखने को मिल रहा है। इन तीनों खिलाड़ियों के इस डांस वीडियो को देखकर हर कोई लोटपोट हो रहा है।


तीनों खिलाड़ियों ने किए फनी स्टेप्स

वीडियो में शिखर धवन, ईशान किशन और शुभमन गिल एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। ईशान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में तीनों ही खिलाड़ी बहुत ही फनी स्टेप्स करते हुए दिख रहे हैं।


भारत के जिम्बाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल

आपको बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज को टी20 और वनडे सीरीज में हराने के बाद जिम्बाब्वे पहुंची है। जिम्बाब्वे टूर की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। पहला वनडे 18 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 20 और फिर तीसरा वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले हरारे में होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post