
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का वो रोमांचक मुकाबला जिसमें एक ही टीम के 6 बल्लेबाजों ने लगाए थे 6 शतक- टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. क्रिकेट इतिहास में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम दर्ज है. 1997 में कोलंबो में खेले गए एक मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 952 रन बनाए थे. इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे और भारत की तरफ से ही 3 शतक लगे थे.
यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लेकिन आज हम आपको उस मैच के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें एक ही टीम के एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 6 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. यह मैच 1946 में खेला गया था. रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में होल्कर टीम ने यह कमाल किया था. होल्कर टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 912 रन बनाए थे. इस टीम की तरफ से कमल भंडारकर ने 142 रन, चंद्रा सरवटे ने 101 रन, माधव सिंह जगदाले ने 164, सी के नायडू ने 101 रन, बाबू साहेब निंबालकर ने 172 रन और आरपी सिंह ने 100 रन की शतकीय पारी खेली थी.
होलकर से मिले लक्ष्य के जवाब में विरोधी टीम मैसूर 190 रन पर ढेर हो गई थी. हालांकि यह कारनामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बल्कि घरेलू मैच में हुआ था. अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा पांच बल्लेबाजों ने 1954 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 शतक लगाए थे.
Post a Comment