WI के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही, टीम इंडिया को एक साथ मिली 2-2 बड़ी खुशखबरी – वेस्ट इंडीस के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को मिली है बहुत बड़ी खुशखबरी. क्या है पूरी खबर जानते हैं इस पोस्ट में. भारतीय टीम इस समय वेस्ट इंडीज के खिलाफ ODI सीरीज ख़त्म करके अब आने वाली टी २० सीरीज की तैयारियों में जुट गयी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये सिरजी २९ जुलाई से शुरू होने वाली है. कल शाम ७ बजे टॉस होगा. ऐसे में इस मुकावले के लिए भारतीय टीम के पास अच्छी खुशखबरी है. क्युकी अगर ये सीरीज भारतीय टीम जीत जाती है आने वाले टी २० वर्ल्ड कप में अन्य टीम के मुकावले ये टीम काफी मजबूत होगी. इसके साथ ही इस सीरीज में ये ३ खुशखबरियां देखने को मिल रही है.
कुलदीप यादव की एंट्री
सबसे पहली खुशखबरि ये है की टीम में कई सालों के बाद कुलदीप यादव की एंट्री हुई है. आपको बता दें की कुलदीव यादव फिटनेस की बजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. मगर अब बिलकुल परफेक्ट होकर कुलदीव यादव ने टीम इंडिया में जगह बना ली है. कुलदीव यादव के टीम में आने से क्या टीम को मजबूती मिलेगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Also Read: भारत को मिला क्रिस गेल का बाप, T20 में जड़ा दोहरा शतक, ठोके 79 गेंदो में 205 रन
रविंद्र जडेजा की बापसी
अगली खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है रविंदर जडेजा को लेकर. जी हाँ रविंदर जडेजा जो की काफी समय से चोटिल चल रहे थे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. मगर अब वो पूरी तरह से फिट है और पहले टी २० के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Post a Comment