दोस्तों भारतीय टीम को क्रिस गेल कैरेबियाई खिलाड़ी का भी बाप मिल चुका है. इस खिलाड़ी ने क्रिस गेल का भी T20 का महान रिकॉर्ड तोड़ते हुए दोहरा शतक जमा दिया है यानी की डबल सेंचुरी ठोक डाली है. इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा करके दिखाया है जो कि भारत का दिल्ली का खिलाड़ी है.
आप सभी को पता है क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है पहले वनडे मैच में 270 लगाना बहुत बड़ी बात हो जाती थी मगर आज के दौर में वनडे में 300 रन तक भी लगा चुके हैं. वहीं अब T20 में सोच रहे थे कि कोई ना कोई नया खिलाड़ी सेंचुरी लगाएगा और ऐसा ही हुआ.
सभी दिग्गजों का मानना था कि T20 में क्रिस गेल ,युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और भी कई खिलाड़ी हैं वह डबल सेंचुरी लगा सकते हैं. मगर दोस्तों खिलाड़ी के बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा जो कि दिल्ली का खिलाड़ी है.
भारतीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है और पहली बार क्रिकेट के इतिहास में पहली बार में दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय नहीं पहले खिलाड़ी बन चुके हैं. सुबोध ने एक क्लब टी20 मैच में ओपनिंग का जिम्मा संभाला और नाबाद ही पैवेलियन लौटे. उनकी 79 गेंदों की इस पारी में 17 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. रणजी क्रिकेटर सुबोध की टीम ने कुल 256 रन बनाए. उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई और 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. सुबोध की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 256 रन बनाए. सुबोध का योगदान 201 रन का रहा जबकि अन्य दो बल्लेबाजों ने कुल 31 रन जोड़े
बात करें टी20 क्रिकेट के धुरंधरों की तो आईपीएल में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे कुछ नाम आते हैं. छोटे फॉर्मेट के दिग्गज गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक हैं जबकि विराट कोहली ने लीग में 5 शतक लगाए हैं. इससे पहले सुबोध ने घरेलू टूर्नामेंट में अहम पारियां खेलते हुए दिल्ली की टीम को कई मैच जिताए हैं.
Post a Comment