
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत एकमात्र टेस्ट मैच से हुई जहाँ इंग्लैंड की टीम ने पलटवार करते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली है । जहाँ एक समय भारतीय टीम 2-1 से इस सीरीज में बढ़त बनाई हुई थी लेकिन आखिरी मैच में मात खाने के बाद श्रृंखला को बेन स्टोक्स ड्रा करवाने में कामयाब रहे । वहीँ अब टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद टी 20 और वनडे की बारी है ।
7 जुलाई से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का आगाज होगा । जहाँ इंग्लैंड की ओर से टी 20 सीरीज की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में होगी वहीँ भारत की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में होगी । आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर रहे जोस बटलर भारत के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में सामने होंगे । जहाँ हाल में ही नीदरलैंड के खिलाफ भी उनका शानदार फॉर्म कायम है ।

आयरलैंड में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के अधिकतर प्लेयर इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में हिस्सा लेते नज़र आयेगें । वहीँ दूसरी ओर विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा पहले टी 20 मैच से बाहर रहेगें । इनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंकटश , अर्शदीप होंगे ।
गौरतलब है की टेस्ट मैच और टी 20 सीरीज के बीच महज एक दिन का अवकाश प्लेयर को मिलता इसलिए टीम के प्लेयर पर अतिरिक्त दवाब ना हो इसलिए इन 5 प्लेयर्स को पहले टी 20 मैच से बाहर रखा गया है ।
पहले T20I के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दूसरे और तीसरे T20I के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (wk), ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
इंग्लैंड की टी20 टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली
Post a Comment