
मुकावला जीता भारत ने और दिल जीता शिखर धवन ने. भारत और वेस्ट इन्डिंस मैच के मुकावले के बाद सबसे अधिक किसी की चर्चा हो रही है तो वो है एक मिस्ट्री गर्ल. भारत और वेस्ट इन्डिंस के आखिरी मैच में एक मिस्ट्री गर्ल काफी वायरल हुई. आखिर कौन थी वो मिस्ट्री गर्ल और आखिर क्यों वायरल हो रही है ये लड़की चलिए इस पोस्ट में आपको बताते हैं.
भारत और वेस्ट इन्डिंस के बिच खेले गए तीसरे और आखिरी One Day Match में भारत ने वेस्ट इन्डिंस को 119 रनो से धुल चटा दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने वेस्ट इंडीस के सामने बारिश से बाधित मुकावले में २५७ रनों का लक्ष्य रखा.
जिसमे शुभम गिल ने 98 रनों की यादगार पारी खेली तो वही कप्तान शिखर धवन ने दमदार अर्धशतक लगाया. इसके इलावा ताबतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए Shreyas Iyer ने भी सबका दिल जीत लिया. बात करें गेंदबाज़ों की तो मुह्हमद सिराज ने ३ गेंदों में २ विकेट लेकर वेस्ट इंडीस बल्लेबाज़ो की नींद ही उडा ली.
शिखर धवन ने बल्लेबाज़ी के अलावा शानदार कप्तानी से ये सीरीज तो अपने नाम की ही है इसके साथ ही सबका दिल जितने भी भी कामयाब हुए हैं.
चलिए अब बात करते हैं उस मिस्ट्री गर्ल की. इस मैच में एक पल ऐसा आया जिसे देख सब हैरान रह गए. इसी मुकावले में जब सूर्य कुमार यादव जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो वेस्ट इंडीस के गेंदबाज़ ने जब उनका विकेट लिया तो उस दौरान स्टेडियम में एक ऐसी लड़की को देखा गया जिसकी खूबसूरती हर जगह वायरल हो रही है.
जी हाँ, कैमरामैन का कैमरा उस लड़की पर गया उस लड़की की तस्वीरें पुरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है. आपको बता दें की उस लड़की का नाम तो पता नहीं चल पाया है लेकिन लोग उसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस से पहले भारत और वेस्ट इंडीस के बीच खेले गए पहले मुकावले में भी एक और मिस्ट्री गर्ल वायरल हुई थी. तो दोस्तों इस वायरल हुई लड़की की खूबसूरती के लिए आप इसे कितने नंबर देंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Post a Comment