
टीम इंडिया (Indian Cricket Team) इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में वनडे सीरीज खेल रही है। शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 जुलाई बुधवार को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) मैदान पर शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को भी टीम इंडिया जीतकर वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने चाहेगी। जबकि वेस्टइंडीज की टीम आखिरी मुकाबला जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम ने अब तक ओडीआई सीरीज (ODI Series) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन दोनों ही मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम ने टीम इंडिया कड़ी टक्कर दी है। पहली मुकाबला टीम इंडिया सिर्फ तीन रन से जीतने में सफल हुई थी। जबकि दूसरा मुकाबला 2 विकेट से जीती थी। ऐसे में अब देखना है कि तीसरा मुकाबला भी रोमांचक होगा या फिर एकतरफा होगा।
धवन रच सकते है इतिहास

भारतीय टीम वेस्टइंडीज में 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेल रही है। अब तक कभी भी वह एक सीरीज के सभी मुकाबले नहीं जीत सकी है। ऐसे में यदि धवन की कप्तानी में टीम आज होने वाले मैच को जीत लेती है, तो इतिहास रच देगी। भारत ने वेस्टइंडीज में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज कपिल देव की कप्तानी में 1982-83 में खेली थी। तब उसे 3 मैचों की सीरीज में 1-2 से हार मिली थी. 1988-89 में खेली 5 मैचों की सीरीज में कैरेबियन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसने भारत पर 5-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी।
वेस्टइंडीज में बतौर कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली तक तक सीरीज खेल चुके हैं। लेकिन वे भी क्लीन स्वीप नहीं कर सके हैं। वेस्टइंडीज में खेली गई 10 द्विपक्षीय सीरीज की बात करें, तो भारतीय टीम 6 सीरीज जीतने में सफल रही है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने 4 सीरीज पर कब्जा किया है। ऐसे में धवन आज इतिहास रच के इन सब दिग्गज कप्तान से आगे निकल सकते हैं।
Post a Comment