ICC Test ranking: ऋषभ पंत ने लगाई लम्बी छलांग, हुई अनहोनी, 6 साल बाद टॉप-10 से लुढ़के विराट



आईसीसी की ताजा बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नया अपडेट सामने आये है । जहाँ हाल में ही खत्म हुई भारत और इंग्लैंड के बीच गए टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत उनके प्रदर्शन का इनाम मिल है । वहीँ बल्ले से विफल रहे विराट कोहली अब टॉप 10 का हिस्सा नहीं रहे । जहाँ यह 6 साल बाद हुआ की अब विराट टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में टॉप 10 की सूचि से गायब हो चुके हैं ।

धीरे धीरे ख़राब प्रदर्शन का दिखा असर

जहाँ विराट का बल्ला खामोश है वहीँ अब इसका असर आईसीसी की ताजा टैंकिंग पर भी पड़ने लगा है । रन मशीन कोहली के बल्ले से रन की बारिश कब होगी यह तो पता नहीं लेकिन अब उनके ख़राब प्रदर्शन उनके रैंकिंग में भी नज़र आने लगे हैं ।PC: ESPN

प्लेयर्स ना केवल उनके रिकॉर्ड से आगे निकल रहे हैं वहीँ रैंकिंग में भी विराट को फिसलता हुए देखा जा रहा है । जहाँ 6 साल बाद टॉप 10 की सूचि से विराट का नाम गायब हुआ है ।
जॉनी बेयरस्टो ने लगाई छलांग


भारत के खिलाफ लगातार 2 परियों में रहे शतकवीर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट रैंकिंग में 13 पायदान की उछाल लगते हुए 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जहाँ यह उनके लिए बेहद बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है ।
10 वे पायदान से 13 वे पर पहुंचे कोहली



6 साल बाद टेस्ट रैकिंग में ऐसा दौर आया है जहाँ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टॉप-10 लिस्ट से अलविदा कहना पड़ा है । इंग्लैंड के विरूद्ध पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली के रन के आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 20 रन बनाये जिसके फलस्वरूप विराट कोहली तीन पायदान फिसल कर 714 रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर आ गये हैं।
ऋषभ पंत को हुआ फायदा


टी 20 में आलोचन झेल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पहली पारी में 146 रन और उसके बाद दूसरी पारी में 57 रन बनाए। जिसके बाद टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 801 रेटिंग अंक के साथ वे पांचवें पायदान पर आ चुके हैं ।
टेस्ट रैंकिंगरुट: 923 रेटिंग अंक
मार्नस लाबुस्चगने: 879
स्टीव स्मिथ: 826
बाबर आजम : 815
ऋषभ पंत : 801
केन विलियमसन : 786
उस्मान ख्वाजा : 779
दिमुथ करुणारत्ने: 760
रोहित शर्मा: 746
जॉनी बेयरस्टो : 742

Post a Comment

Previous Post Next Post