भारतीय टीम की सीरीज जिताने के बाद Dhawan ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन करेंगे Mithali के साथ शादी?

भारतीय टीम की सीरीज जिताने के बाद Dhawan ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन करेंगे Mithali के साथ शादी?
भारतीय टीम की सीरीज जिताने के बाद Dhawan ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन करेंगे Mithali के साथ शादी?

भारतीय टीम की सीरीज जिताने के बाद Dhawan ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन करेंगे Mithali के साथ शादी?- भारतीय टीम के नए नवेले कप्तान शिखर धवन ने अपनी कप्तानी से वेस्ट इंडीस को ३-० से हराकर भारतीय फैंस को खुश कर दिया. आखिरी मैच के बाद शिखर धवन ने मितली राज़ को लेकर बड़ा व्यान दिया है. जी हाँ, उनके साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर उन्होंने खुलकर बात की. आखिर क्या कहा शिखर धवन ने मितली राज़ को लेकर आईये जानते हैं इस पोस्ट में.

भारत और वेस्ट इन्डिंस के बिच खेले गए तीसरे और आखिरी One Day Match में भारत ने वेस्ट इन्डिंस को 119 रनो से धुल चटा दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने वेस्ट इंडीस के सामने बारिश से बाधित मुकावले में २५७ रनों का लक्ष्य रखा.

जिसमे शुभम गिल ने 98 रनों की यादगार पारी खेली तो वही कप्तान शिखर धवन ने दमदार अर्धशतक लगाया. इसके इलावा ताबतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए Shreyas Iyer ने भी सबका दिल जीत लिया. बात करें गेंदबाज़ों की तो मुह्हमद सिराज ने ३ गेंदों में २ विकेट लेकर वेस्ट इंडीस बल्लेबाज़ो की नींद ही उडा ली.

Also Read: Ind vs WI के आखिरी मैच में वायरल हुई ये लड़की, खूबसूरती के दीवाने हुए लोग

शिखर धवन ने बल्लेबाज़ी के अलावा शानदार कप्तानी से ये सीरीज तो अपने नाम की ही है इसके साथ ही सबका दिल जितने भी भी कामयाब हुए हैं. कप्तानी और बल्लेबाज़ी में दम दिखने वाले शिखर धवन ने मितली राज़ को लेकर बड़ा वयान दिया है.

शिखर धवन ने कहा की वो एक शानदार खिलाडी है. इन्होने हमेसा ही अपनी टीम के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस दी है. उन्होंने अपने कॅरिअर में कई सारे मुकाम हासिल किये हैं. मुझे ख़ुशी है की भारतीय टीम में ऐसा सितारा है जिन्होंने अपने काम से पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है.

वही जब शिखर धवन से मितली राज़ के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तब उन्होंने उसका जवाब देते हुए कहा की ये बेहद बेतुकी बात है और मुझे नहीं मालूम की ऐसी अफवाहे फैलता कौन है. मुझे हंसी आती है जो लोग ऐसी बाते करते हैं. खैर मैं इस पर ज्यादा कमेंट नहीं करना चाहूंगा और मैं लोगो से निवेदन करता हूँ की ऐसी अफवाहे न फैलाये और न ही ऐसी अफवाहों पर ध्यान दें.

शिखर धवन ने मितली राज़ के साथ रिलेशनशिप की बातों को सिरे से नकार दिया. हालाँकि धवन को इस से पहले भी कई बार मितली राज़ के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था. अब देखना ये दिलचस्प होगा की आखिर ये दोनों खिलाडी क्या करने वाले हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post