
झारखंड के नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के BSC नर्सिंग कॉलेज में अब नई व्यवस्था के तहत एडमिशन दिया जायेगा।
इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
खबर के अनुसार बीएससी नर्सिंग कोर्स में नामांकन कॉमन इंट्रेंस (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से होगा। सरकारी से लेकर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में इसी कॉमन इंट्रेंस के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। इससे पहले झारखंड के प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में सीधे नामांकन मिलता था।
बता दें की इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने इस सन्दर्भ में विवि व राज्य सरकार को पत्र भेज कर कहा हैं की सत्र 2022-23 से नामांकन प्रक्रिया में बदलाव लाते हुए इसे कॉमन इंट्रेंस (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से से कराने को सुनिश्चित करें।
मिली जानकारी के अनुसार कॉमन इंट्रेंस (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के बाद छात्रों का मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा और उसके मध्यान से सभी सरकारी, प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन कराया जायेगा। वहीं अब बीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई सेमेस्टरवाइज चार साल की कराई जाएगी।
Post a Comment