पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए रविवार का दिन यादगार रहा क्योंकि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में रविवार (24 जुलाई) को खेले गए दूसरे मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया। इससे पहले शुक्रवार को पहले वनडे में टीम इंडिया तीन रन से जीती थी

सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। शुक्रवार को पहले वनडे में टीम इंडिया तीन रन से जीती थी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की शुरूआत धीमी रही पर श्रेयस अय्यर (63 रन) और संजू सैमसन (54 रन) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अंत में टीम को जीत तक पहुंचाया।

टीम इंडिया ने इस प्रकार मनाया जश्न

भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेशन होना लाजमी था। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम सीरीज जीत का जश्न मना रही है। धवन ने लिखा है, ‘प्रतिभा से आप मैच जीतते हैं लेकिन टीमवर्क और समझदारी से चैंपियनशिप जीती जाती है! कमाल के मैच के लिए शाबाश!’

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में उसी जीत का जश्न अपने ड्रेसिंग रूम में मनाया है, जिसमें आप टीम के सभी खिलाड़ियों को ऐसा ही करते हुए देख सकते हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि खिलाड़ियों में जीत के बाद कितना जोश भरा हुआ है। शिकर धवन के साथ ही बाकी खिलाड़ी भी जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं।