लाइव कमेंट्री में फिसली सहवाग की जुबान, कोहली को छमिया एंडरसन को बूढ़ा कहा, फैंस ने किया ट्रोल



भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान वीरेन्द्र सहवाग लगातार विवादों में रहे हैं. सहवाग इस मैच के दौरान सोनी के लिए कमेंट्री कर रहे हैं और हर दिन उनके मुंह से कुछ न कुछ ऐसा निकल रहा है, जिसकी वजह से विवाद हो रहे हैं. वीरू ने पहले विराट कोहली को छमिया कह दिया था. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब उन्होंने जेम्स एंडरसन को बुजुर्ग कहा है. इस कमेंट को लेकर भी उन पर निशाना साधा जा रहा है.


एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब सैम बिलिंग्स का विकेट गिरा था तो विराट कोहली खुशी में नाचने लगे थे. इसके बाद सहवाग ने कहा था कि छमिया नाच रही है. विराट के फैंस को सहवाग का यह कमेंट पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट्री से हटाने की बात भी कही थी.

एंडरसन को बताया बुजुर्ग
इस मैच की तीसरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से लगकर गेंद जेम्स एंडरसन की तरफ गई थी. एंडरसन ने हवा में डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए. गेंद उनके हाथ से छिटक गई और जडेजा को जीवनदान मिल गया. इसके बाद सहवाग ने कहा कि बुजुर्ग एंडरसन ने जडेजा का कैच छोड़ दिया है.

फैंस ने किया ट्रोल
कोहली पर हुई टिप्पणी से गुस्साए फैंस को एंडरसन का बुजुर्ग कहा जाना भी पसंद नहीं आ रहा. 43 साल के सहवाग 39 साल के एंडरसन को बुजुर्ग कह रहे हैं.


Virender Sehwag … a gentleman??? What an offensive remark. Insulting a community, not just @imVkohli . Doesn’t deserve to be in that commentary box. @virendersehwag

— Shobhaa De (@DeShobhaa) July 4, 2022

इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है.


#Sehwag has made the standards of Indian Cricket Commentary very low.. as if #Akashchopra was not enough.
Why can’t there be more people like @bhogleharsha @RaviShastriOfc and #Gavaskar
After that ‘chamiya’ comment yesterday he calls Anderson ‘Bujurg’ today. @vikrantgupta73

— Nilesh Tripathi (@nileshtripathi5) July 4, 2022

कुछ लोगों ने उनकी तुलना आकाश चोपड़ा की कमेंट्री से करते हुए कहा कि ये दोनों हिंदी कमेंट्री का स्तर बहुत नीचे ले जा रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post