इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बतौर कप्तान जोस बटलर और रोहित शर्मा आमने-सामने हैं। इस मैच में इंग्लैंड को सातवां झटका देने का काम हार्दिक पांड्या ने किया। उन्होंने कप्तान जोस बटलर का विकेट लिया। रविन्द्र जडेजा ने उनका सुपरमैन कैच पकड़कर पूरी मैच को पलट दिया।

दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भिड़ रही है। जहां इंग्लिश टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए हैं। इंग्लैंड को इस स्कोर पर सीमित करने में भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन तो किया ही। लेकिन इसी बीच रवींद्र जडेजा के द्वारा की गई फील्डिंग ने मैच का रुख पलट कर रख दिया था।

जडेजा ने पकड़ा दो धमाकेदार कैच

सबसे पहले रवींद्र जडेजा ने 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन का कैच डीप स्क्वेर लेग पर बाउंड्री रोप के बिल्कुल करीब जाकर पकड़ा। इसके बाद आखिरी गेंद पर इसी दिशा में उन्होंने जोस बटलर का भागते हुए कैच पकड़ा। इन दोनों बल्लेबाजो के आउट होने के बाद इंग्लैंड 259 रन ही बना पाई।