लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज समेत सभी जिलों में फ्री होगी 'नीट' और 'जेई' की तैयारी




न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज समेत सभी जिलों में 'नीट' और 'जेई' की तैयारी फ्री में कराई जाएगी।
इसको लेकर योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत छात्रों को फ्री में नीट और जेईई की तैयारी को लेकर योजना बनाई जा रही हैं। ऑनलाइन पढ़ाई और मार्गदर्शन के लिए राज्य के हर जिले में सम्पर्क केन्द्र बनाए जा रहे हैं।

बता दें की 'नीट' और 'जेई' की तैयारी कर रहे छात्र एक हफ्ते ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद एक दिन सम्पर्क केन्द्र जाकर शिक्षक से मार्गदर्शन लेंगे। इसके लिए सरकार के द्वारा शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। बहुत जल्द इसे शुरू किया जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने इसकी जानकारी दी हैं। बता दें की इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने तीस करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इससे कुछ छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैबलेट भी दिए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post