
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की अहम पारियों के बाद तो अक्षर पटेल ने विंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने विस्फोटक पारी खेलते हुए अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

दरअसल वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की शुरूआत धीमी रही पर श्रेयस अय्यर (63 रन) और संजू सैमसन (54 रन) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अंत में टीम को जीत तक पहुंचाया।
सिराज ने दिया बड़ा बयान

इस शानदार जीत का जश्न टीम इंडिया ने मैदान से लेकर पवेलियन तक में मनाया। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से जारी किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि इस जीत का जश्न पवेलियन में धमाकेदार अंदाज में मना। टीम का हर खिलाड़ी अक्षर पटेल की इस पारी के लिए उनकी पीठ थपथपा रहा था। अक्षर पटेल ने खुलासा किया की जिस तरह से लक्ष्य हासिल करने के बारे में बात करता था और जिस तरह से वह इसे खत्म करने के लिए तैयार था, उसे देखकर मेरे अंदर भी जोश आ गया था। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे टीम मुश्किल में पहुंचे।
मुहम्मद सिराज ने बीसीसीआई टीवी (BCCI) पर कहा कि, ”अक्षर को देख के लग रहा था जैसा वो बात कर रहा था, जैसे वो पंप था, अलग ही महसूस हो रहा था। मुझे भी महसूस हो रहा था ही मैं भी मार दूंगा छक्का। लेकिन मेरा सिंगल लेना ही समझदारी था और परमिशन भी इसका ही था।”
Post a Comment