विराट कोहली इस समय क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इंग्लैंड का दौरा पूरा करने के बाद वे भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज नहीं गए। उन्हें आराम दिया गया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे इस दिग्गज इंडियन बल्लेबाज के अब अगले महीने खेले जाने वाले एशियाकप 2022 में नजर आने की उम्मीद है।
इस बार एशिया कप T-20 फॉर्मेट में खेला जाना है और हालिया फॉर्म को देखते हुए विराट को इस फॉर्मेट से बाहर करने की मांग की जा रही है। इन सब बातों से विराट को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने एक नया लक्ष्य निर्धारित किया है।
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली भले ही बढ़िया फॉर्म में न हों, लेकिन भारतीय टीम और समग्र रूप से क्रिकेट के खेल के लिए उनका जुनून और जज्बा कम नहीं हुआ है। इस बात से सभी वाकिफ हैं और बुरे वक्त में भी किंग कोहली अपना जोश दिखाने से नहीं चूके हैं। उनका यह जुनून उनके आने वाले दिनों के लिए निर्धारित लक्ष्य में झलकता है। यह वही गोल है, जो हर भारत के खिलाड़ी का लक्ष्य होता है, लेकिन जिस खिलाड़ी की टीम मुश्किल-में होती है, उसकी ओर से ऐसा लक्ष्य निर्धारित करना और भी खास होता है।
कोहली ने बताया अपना लक्ष्य
स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने शनिवार 23 जुलाई को एक ट्वीट किया और किंग कोहली की बातों को अपने फैंस के सामने भी रखा। स्टार-स्पोर्ट्स को दिए गए इस बयान में विराट ने अपने लक्ष्य को साफ शब्दों में समझाया और कहा,
मेरा मुख्य लक्ष्य भारत को एशियाकप और विश्वकप जीतने में मदद करना है और मैं टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।
एशियाकप से वापसी करेंगे कोहली!
जाहिर तौर पर विश्व का ये बयान उनके और भारतीय टीम के फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए काफी है। विराट को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी या नहीं, यह फैसला अभी दूर है। हालांकि, उनका एशियाकप के लिए चुना जाना तय है और शायद इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन विश्वकप टीम में उनकी किस्मत का फैसला करेगा। विराट भी इस टूर्नामेंट के जरिए न केवल फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे बल्कि खुद को विश्वकप के लिए तैयार करना चाहेंगे।
Post a Comment