दोस्तों भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत की तूफानी शतकीय पारी के दम पर भारत ने मेजबान इंग्लैंड को बड़ी आसानी से शिकस्त दे दी।

इस मैच के अगले दिन यानी आज इंग्लैंड क्रिकेट से एक बेहद बुरी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज में 1-2 से हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है।

दरअसल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार यानी 19 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच डरहम में खेला जाएगा। तो स्टोक्स ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला पहला वनडे मैच इस फॉर्मेट में उनके करियर का आखिरी मैच होगा।

पिछले महीने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए स्टोक्स ने एक लंबा बयान दिया। जिसमें उन्होंने इस फैसले के बारे में बताया और इसकी वजह भी बताई। दरअसल बेन स्टोक्स वनडे से संन्यास लेने के बाद अपना पूरा ध्यान टेस्ट और टी20 क्रिकेट में लगाना चाहते हैं।

स्टोक्स ने कहा, “मैं मंगलवार को डरहम में इंग्लैंड के लिए ODI क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेलूंगा. मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. ये फैसला लेना बहुत मुश्किल था. अपने टीममेट्स के साथ इंग्लैंड के लिए खेलते हुए मैंने हर एक मिनट का आनंद लिया. हमारा सफर बेहद यादगार रहा.”

उन्होंने आगे कहा, “ये फैसला लेना भले ही बहुत मुश्किल था लेकिन इस तथ्य से सामना करने से ज्यादा मुश्किल नहीं था कि इस फॉर्मेट में मैं अपने टीममेट्स और इंग्लैंड के लिए अब 100 फीसदी नहीं दे सकता. तीन फॉर्मेट मेरे लिए अब बहुत ज्यादा हैं. कार्यक्रम और हमसे की जाने वाली उम्मीदों के कारण न सिर्फ अब मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा है, बल्कि मुझे लगता है कि मैं किसी ऐसे खिलाड़ी की जगह भी ले रहा हूं जो जॉस और टीम के लिए पूरा (समर्पण) दे सकता है.”