महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन 3 विकेटकीपर ऐसे हैं, जो उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में खतरा बन सकते हैं. ये तीनों किसी भी मामले में पंत से कम नहीं हैं.

ईशान किशन:

बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक माना जाता है. IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं. ईशान किशन ने 75 IPL मैचों में 1870 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी जमाए हैं. ईशान ने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

केएल राहुल:

केएल राहुल ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. राहुल अगर टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जो टीम इंडिया को और भी ज्यादा बैलेंस देगा. इससे पहले भी केएल राहुल टी20 और वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग में कमाल कर चुके हैं. केएल राहुल अगर टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर जम गए तो ऋषभ पंत की छुट्टी तय है.

टीम इंडिया में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी कामयाबी मिली, जिससे उन्हें आईपीएल में लखनऊ टीम का कप्तान बनने का मौका मिला. ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने टी20 और वनडे में लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने बैटिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया.

संजू सैमसन:

संजू सैमसन एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. काफी युवा होने के बाद भी वो अब तक आईपीएल में 3 शतक ठोक चुके हैं. लेकिन जिस तरह से पंत फॉर्म में चल रहे हैं कई बार सैमसन को नजरअंदाज कर दिया जाता है. टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट बेहतर खिलाड़ियों का पूल तैयार करने में जुटे हैं.

संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में उतरकर बल्लेबाजी में बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन ठोके हैं. मिडिल ऑर्डर में वह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वह शुरुआत में क्रीज पर टिककर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं, उसके बाद खतरनाक रुप धारण कर विरोधी टीम पर आक्रामण कर देते हैं.