अमिताभ बच्चन के वो तीन शब्द जिसके कारण मुकेश खन्ना का करियर बर्बाद हो गया


बॉलिवुड की नगरी में ऐसे बहुत से किस्से है जो चर्चा का विषय बन जाते है इस माया नगरी ने किसी को रातो रात चमकता सितारा बना दिया तो किसी को अँधेरी की दुनिया में धकेल दिया ऐसा हे एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे है जिसमे हम बात करेंगे अमिताभ बच्चन और मुकेश खाना का ये वो मुकेश खाना है जिन्हे हर बच्चा और बडा शक्तिमान के नाम से जानता है

एक ज़माने में टीवी सीरियल से लेकर बॉलिवुड फिल्मो में अपने दमदार अभिनय से दर्शको का दिल जितने वाले मुकेश खन्ना की फिल्मे आखिर चलना क्यों बंद हो गयी दरसअल मुकेश खन्ना शक्तिमान के अलावा कई फिल्मो भी काम कर चुके थे और वो अपने दमदार अभिनय से फेमस भी होने लगे थे इसी दौरान उन्हें कई फिल्मो के ऑफर भी मिलने लगे और वो कई विज्ञापनों में भी नज़र आएमुकेश खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की जिस वक़्त वो अमिताभ बच्चन से मिले थे उस वक़्त उन्होंने 10 -15 फिल्मे ही की थीं और एक दो विज्ञापन किये थे

एक विज्ञापन में वो सीडी उतरते है उन्होंने सूट बूट पहने दिखाई देते है और उनके आस पास कई लड़कियां भी आती है उसी समय अमिताभ बच्चन ने उन्हें देख कर कहा था कि ‘ये दुसरो की कॉपी करता है’मुकेश खन्ना ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘मैं अमिताभ जी कि बात सुन कर दंग रह गया मुकेश आगे कहते है कि मैंने अमिताभ जी से कहा कि ये आप क्या कह रहे हो ?इस पैर अमिताभ जी ने कहा कि हाँ मैं सही बोल रहा हूँ

मुकेश जी ने आगे बताया कि जब ये बात सामने आयी तो इंटरव्यू में कहा गया कि “वो अमिताभ बच्चन को कॉपी करते है “और वंही से उनका करियर ख़तम होने लगा हालाँकि मुकेश जी ने बाद में कहा था कि वो किसी को कॉपी नहीं करते वो ऐसे ही है

Post a Comment

Previous Post Next Post