बिहार के तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा में हो सकती बोर्ड जैसी परीक्षा


पटना न्यूज : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के तीसरी, पांचवीं और आठवीं में बोर्ड जैसी परीक्षा का आयोजन किया जा सकता हैं।
इसको लेकर विभाग के स्तर पर विचार किया जा रहा हैं।खबर के अनुसार केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के तहत अगले साल से इसे लागू किया जा सकता हैं। इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने पत्र लिखकर बिहार समेत अन्य राज्यों से सुझाव मांगा है। जल्द ही इसपर फैसला किया जा सकता हैं।

बता दें की केंद्र सरकार ने तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के साथ साथ दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर राज्यों से सुझाव मांगे हैं। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग जल्द ही केंद्र सरकार को अपना सुझाव भेज सकता हैं।

मिली जानकारी के अनुसाए देश के कई राज्यों में पहले भी पांचवीं और आठवीं कक्षा के स्तर पर बोर्ड जैसी परीक्षाएं ली जाती थीं। लेकिन 2009 से इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन कई राज्यों ने शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए पांचवीं और आठवीं की परीक्षाए शुरू की हैं। ऐसे में बिहार सरकार भी इसको लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकती हैं। ऐसी ही और ख़बरों के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज > OK Samachar

Post a Comment

Previous Post Next Post