लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में आधी हो गई सीमेंट सरिया के दाम


न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में घर मकान बनाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा लिए गए कई बड़े फैसले के कारण राज्यभर में सीमेंट-सरिया के रेट में लगातार गिरावट हो रही हैं।
खबर के अनुसार टाटा, जिंदल जैसे सरिया के प्रमुख ब्रांड की कीमतों में दस हजार रुपये टन की बड़ी गिरावट हुई हैं। वहीं अन्य लोकल ब्रांड की कीमतों में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। आने वाले समय में इसके दाम और भी कम होने।

लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में लोकल ब्रांड रायपुर, रायगढ़ की कीमत 65,000 हजार से घटकर 63,000 रुपये टन हो गई हैं। वहीं कानपूर में इनकी कीमत 57,000 – 56,100 टन तक पहुंच गई हैं। अन्य शहरों में भी इसके दाम कम हुए हैं।

वहीं टाटा, जिंदल जैसे प्रमुख ब्रांड की कीमत 93,000 रुपये टन से अब घटकर 82,000 रुपये टन रह गए हैं। इसके दाम में भी लगातार गिरावट हो रही हैं। वहीं बिड़ला उत्तम वाली सीमेंट के दाम 400 रुपए से घटकर 380 रुपए, बिड़ला सम्राट की कीमत 440 से घटकर 420 रुपए और एसीसी ब्रांड सीमेंट की कीमत 450 रुपये से घटकर 440 रुपए प्रति बोरी हो गई है। ऐसी ही और ख़बरों के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज > OK Samachar

Post a Comment

Previous Post Next Post