शैलेश लोढाने इस 3 वजह से ‘तारक मेहता’ शो को कहा अलविदा, जाने परेशानी की यह वजह


 शैलेश लोढाने इस 3 वजह से ‘तारक मेहता’ शो को कहा अलविदा, जाने परेशानी की यह वजह - टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे लोकप्रिय शो में से एक रहा है जो लगभग 14 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है जबकि यह शो आज भी लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है.क्योंकि इस शो में नजर आने वाले सभी कलाकार बेहद अनोखे रहे हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है.

हालांकि यह शो कुछ समय से कई बातो को लेकर चर्चामे रहने लगा है,जेसा की शो के कुछ कलाकारों ने अब तक शो को अलविदा कह दिया है तो कुछ नए कलाकारों की शो में एंट्री हो रही है.इसी तरह शो में ‘तारक मेहता’ का रोल प्ले करने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया है.

जबकि अभिनेता इन तीन कारणों के लिए शो छोड़ गए है ऐसा माना जा रहा है,क्योकि इन तिन वजह से वह काफी परेशान रहने लगे थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के तीन कारणों में से पहला कारण यह है कि शो के मशहूर अभिनेता जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनके रिश्ते अब अच्छे नहीं रहे हैं.

इसी तरह एक और कारण से कहा जाता है कि पिछले चौदह साल से इस शो में रहने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई बदलाव नहीं आया है। इसी तरह तीसरा कारण यह बताया जा रहा है कि शो के कई सदस्य उनके खिलाफ ग्रुप बना रहे थे। कहा जाता है कि शैलेश लोढ़ा ने इन्हीं वजहों से शो को अलविदा कह दिया है ।

एक तरफ कहा जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा को शो में वापस लाने की पूरी कोशिश की जा रही है.जबकि शैलेश लोढ़ा ने अब तक इन कोशिशों का कोई जवाब नहीं दिया है.ऐसे में कहा जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा का किरदार अब शो में दिखेगा या नहीं यह कोई नहीं जानता है. ऐसी ही और ख़बरों के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज > OK Samachar

Post a Comment

Previous Post Next Post