पटना, बक्सर, दरभंगा, मुंगेर समेत 27 जिलों में मिले कोरोना के नए मरीज

 

बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के पटना, बक्सर, दरभंगा, मुंगेर समेत 27 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसकी पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने की हैं।

खबर के अनुसार पटना में सबसे अधिक 102, दरभंगा में 10 और गया में 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि अररिया में 1, अरवल में 1, औरंगाबाद में 1, बांका में 7, बेगूसराय में 5, भागलपुर में 4, भोजपुर में 1, बक्सर में 1, जहानाबाद में 1 और कटिहार में 2 कोरोना मरीज मिले हैं।

वहीं खगड़िया में 4, मधेपुरा में 1, मधुबनी में 1, मुंगेर में 2, मुजफ्फरपुर में 3, नालंदा में 1, पूर्णिया में 1, रोहतास में 2, सहरसा में 3, समस्तीपुर में 2, सारण में 2, शिवहर में 1, सुपौल में 1 और वैशाली में कोरोना के 1 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

बता दें की बिहार में विगत 24 घंटे में कुल 1,31,912 सैम्पलों की कोरोना जांच हुई हैं। जिसमे कोरोना के 178 पॉज़िटिव मामले मिले हैं। इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 933 हो गई हैं। इस दौरान 130 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post