लखनऊ : यूपी में 16 लाख कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ेगा डीए - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में 16 लाख कर्मचारियों को सरकार तोहफा देने जा रही हैं। खबर के अनुसार सरकार इन कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं।
उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जुलाई से तीन फीसदी की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते (डीए) का नगद भुगतान किया जा सकता हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।बता दें की सरकारी कर्मचारियों के डीए वृद्धि जनवरी और जुलाई महीनों से प्रभावी होती है। केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 से सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया हैं। वहीं अभी यूपी में राज्य कर्मियों को 31 प्रतिशत की दर से डीए व डीआर मिल रहा हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब योगी सरकार भी करीब 16 लाख सरकारी कर्मियों को तीन प्रतिशत बढ़े दर से डीए देने की तैयारी में लगी है। बहुत जल्द इसका ऐलान किया जा सकता हैं। हालांकि सरकार की ओर से इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं दी गई हैं। ऐसी ही और ख़बरों के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज > OK Samachar
Post a Comment